Skip to content

प्रबंध समितियों का कार्यकाल समाप्त

कंदवा(चन्दौली)। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 2018-19 में गठित विद्यालय प्रबंध समितियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालयों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में आगामी 15 से 17 दिसंबर तक विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाना सुनिश्चित है। समिति के गठन हेतु आयोजित होने वाली बैठक को निष्पक्ष एवं सुचिता पूर्ण ढंग से सम्पादित करायें।यह बातें ब्लाक संशाधन केंद्र बरहनी में सोमवार को दो अलग-अलग सत्र में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने कही।
बैठक मे सम्मिलित बरहनी विकास खंड के समस्त परिषदीय विद्यालयों के उपस्थित प्रधानाध्यापकों से खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में पर्यवेक्षण हेतु विकास खंडवार सहायक विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रबंध समिति की गठन से पूर्व समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को प्रबंध समिति के गठन के लिए होने वाली बैठक की सूचना से अवगत कराएंगे। बैठक के दौरान कोविड 19 के नियमों का अक्षरश: पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक बांके बिहारी सिंह, अनिल सिंह, जयगोविंद सिंह, जितेन्द्र प्रजापति, रामकिशुन, योगेश सिंह, हरिओम आदि शिक्षक मौजूद रहे।