जमानियां। थाना क्षेत्र के सोनाहरिया गांव निवासी राधेश्याम राय की लगभग तीन बिगहा धान की खड़ी फसल आग लगने से जलकर राख हो गया।हालांकि आग कैसे लगा इस कारण का पता नहीं चल सका।पीड़ित किसान ने तहसील के अधिकारियों को अगलगी की सूचना दी।
पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि शाम को अपने घर पर था तभी सूचना मिली कि धान के खेत में आग लग गयी हैं।जब तक खेत पर पहुंचा तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गयी थी। अगलगी की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही क्षेत्र के अभईपुर गांव निवासी बलवीर सिंह‚ धर्मेन्द्र सिंह का हाईटेंशन तार में स्पार्क की वजह से ढेड बिघा खेत में लगी खडी फसल जल कर राख हो गया। बलवीर सिंह ने बताया कि उनका खेत रायपुर मौजा में है। जिसके उपर से ग्यारह हजार वोल्टेज की तार गुजर रही है। जिसके स्पार्क कि वजह से आग लगा है और ढेड बिघा खेत में लगी खडी फसल जल कर राख हो गयी है। इस संबंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर मौका मुआयना कर रिर्पोट प्रेषित की जाएगी।