कंदवा(चन्दौली)। एडीओ पंचायत बरहनी रितेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी पर ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से विद्यालय पर उपलब्ध व्यवस्था और बच्चों के खाते मे उपलब्ध करायी जा रही मिड डे मिल की राशि के बारे में जानकारी ली।
एडीओ पंचायत रितेश कुमार सिंह बृहस्पतिवार को कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों पर हुए कार्यों का हकीकत जानने के लिए अचानक बरहनी गांव स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी जा पहुंचे। जहां उन्होंने रसोईघर, शौचालय, रसोइयों के मानदेय भुगतान, विद्यालय में शिक्षकों की संख्या, विद्यालय की रंगाई- पुताई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापकों से साफ सफाई पर विशेष बल दिया। इस दौरान संतलाल, ओमप्रकाश निराला, अमित, मृत्युंजय आदि शिक्षक मौजूद रहे।