जमानियाँ। स्थानीय कस्बा बाजार में गुरुवार को प्रस्तावित सप्ताहिक बंदी का पालन पूर्णतः नहीं हो रहा है। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को खोलकर दुकानदारी करते नजर आये वही सप्ताहिक बंदी का पालन करने वाले दुकानदार अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है।
प्रशासन के नाक के पास ही दुकाने खुली रही तथा दुकानदार दुकानदारी करते नजर आये जो बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन के भय के कारण बाजार में बंदी पूर्णतः सफल रही वही तहसील के आस- पास के दुकानदारों में कही भी भय का नामोनिशान नहीं दिखाई दिया। भयमुक्त होकर अपनी दुकानदारी में सभी ब्यस्त दिखे। नाम न बताने के शर्तो पर कुछ दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन की दोहरी नीति के कारण यह सब हो रहा है। एक तरफ दुकान बन्द करवाई जा रही वही कुछ चहेते दुकानदारों का दुकान खोलवाया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। ज्ञात हो कि जमानियां के कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बंदी का पालन करने के लिए कड़ी हिदायत दी थी। बावजूद इसके कुछ दूकानदारों ने आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बंदी के दिन दुकाने खाेली रही।