Skip to content

खुली बैठक के द्वारा अध्यक्ष का चयन कराने का निर्देश

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के बरहनी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बृहस्पतिवार को प्रबंध समिति के चयन के लिए होने वाली खुली बैठक मात्र औपचारिकता बनकर रह गई। मामला खंड शिक्षाधिकारी बरहनी के संज्ञान में आने के बाद पुन: शुक्रवार को खुली बैठक के माध्यम से प्रबंध समिति के अध्यक्ष का चयन कराने का विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया।

निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली के तहत परिषदीय विद्यालयों में प्रबंध समिति का गठन होता है। 2018-19 में गठित समिति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 15,16,17 में विकासखंड बरहनी के परिषदीय विद्यालयों मे खुली बैठक के माध्यम से प्रबंध समिति का गठन किए जाने का खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह द्वारा पूर्व में निर्देश जारी किया गया था। बृहस्पतिवार को विकास खंड बरहनी के अधिकांश विद्यालयों पर समिति का गठन भी हुआ। लेकिन खुद प्राथमिक विद्यालय बरहनी पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक की शिथिलता की वजह से यह मात्र औपचारिकता बनकर रह गया। जानकारी के अभाव में विद्यालय पर अभिभावक एकत्रित नहीं हो पाए। खुद स्थानीय ग्राम प्रधान को ही समिति के गठन की सूचना नहीं थी।बैठक में अभिभावकों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय से दो शिक्षकों को बुलाया गया था। इसकी जानकारी खंड शिक्षाधिकारी बरहनी के संज्ञान में आने के बाद शुक्रवार को अभिभावकों को सूचित करते हुए खुली बैठक कर समिति का गठन किए जाने का विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतलाल निषाद को निर्देश जारी दिया गया। बीईओ राकेश सिंह ने बताया कि खुली के लिए खुरहट प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशुन व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी के सहायक अध्यापक ओमप्रकाश निराला को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।