Skip to content

किसानों के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नही, मन्नू सिंह

जमानियां। किसान यात्रा के ग्यारहवें दिन बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के बुद्धिपूर में विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव की अगुवाई में किसानों के समर्थन में व काला कानून के विरुद्ध किसानों के संग वार्ता किया।

इस दौरान अनिल यादव ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर जोरदार विरोध जारी रहेगा। वही पूर्व मंत्री प्रतीनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय बर्दास्त नही किया जायेगा। वही उन्होंने इस काननू को वापस लेने की किसानों की मांग का समर्थन किया और कहा कि जब तक किसान की मांग पूरा नही किया जाता तब तक हम समाजवादी लोग गांव गांव यात्रा निकलते रहेंगे और किसान भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे। वही विधानसभा उपाध्यक्ष अबूबकर खाँ ने कहा कि पुलिस के बल पर इस काला काननू का विरोध कर रहे लोगो को प्रताड़ित किया जा रहा है जो दुर्भाग्य पूर्ण है और किसानों के साथ धोखा हो रहा है जिसे किसान भी समझ रहा है। हम लोग इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का भी काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख दया शंकर यादव, नगर अध्यक्ष सद्दाम खाँ, मेराज खाँ,प्रमोद यादव, अम्बरीष यादव, साद सिद्दीकी, बुधन सिद्दीकी, रजनीकांत यादव, रुस्तम खाँ, लक्ष्मण शर्मा, आशिफ खाँ, रिशु यादव, जावेद खाँ, अभिषेक सिंह, अनिल यादव, अनीश खाँ, मोहित गुप्ता, मखडी गोड, भोला आदि लोग मौजूद रहे।