गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन पर बन्द हुई दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव हेतु चल रहे नौ दिवसीय आंदोलन का गुरुवार की देर शाम समापन हो गया। रेलवे मंत्रालय ने धरना पर संज्ञान लेते हुए श्रमजीवी एवं बॉम्बे जनता एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर दिया गया है। जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है।
कोरोना को आधार बना कर गहमर स्टेशन पर लगने वाली दो प्रमुख ट्रेनों श्रमजीवी एक्सप्रेस एवं बॉम्बे जनता एक्सप्रेस का ठहराव खत्म कर दिया गया था जिस पर ग्रामीणों द्वारा स्टेशन मास्टर एवं तमाम संसाधनों के जरिए मुख्य परिचालन प्रबंधक दानापुर को ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग की गई थी साथ ही चेताया गया था कि अगर ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे। जिस पर ग्रामीणों द्वारा बुधवार से नौ दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया गया । धरना प्रदर्शन के पहले दिन ही डीआरएम दानापुर का एक प्रतिनिधिमंडल उनकी मांगों को जाना। समस्या का कोई समाधान नही निकलने पर लोगों द्वारा आंदोलन को चालू रखा गया । गुरुवार की शाम रेल मंत्रालय से सूचना मिली कि लोगों की मांग को देखते हुए इन दोनों ट्रेनों का ठहराव 20 तारीख से आगामी 31 जनवरी तक स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा लोगो को ठहराव का पत्रक मिलने के बाद धरने को समाप्त किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, अखंड गहमरी ,दुर्गा चौरसिया, हे राम सिंह ,प्रमोद सिंह ,आनंद मोहन सिंह ,कुणाल सिंह ,अभिषेक ,बलवंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।