कंदवा(चन्दौली)। एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय विनय कुमार और खनन विभाग ने बृहस्पतिवार की रात सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर संयुक्त रूप से ओवरलोड बालू लदी ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 14 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर 12 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया। एआरटीओ व खनन विभाग की इस कार्रवाई से ओवरलोड ट्रक चालकों व मालिकों में हड़कंप मच गया है।
सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी संख्या में ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के आवागमन की सूचना पर एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय विनय कुमार ने खनन अधिकारी अरविंद कुमार के साथ अभियान चलाया। इस दौरान 14 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पकड़ा और सीज कर दिया। इस दौरान 12 लाख रुपए जुर्माना भी वसूला गया। इस सम्बन्ध में एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय विनय कुमार ने बताया कि सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।