Skip to content

पर्वेक्षक की मौजूदगी में विद्यालय प्रबंध समिति का हुआ गठन

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के बरहनी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को पर्वेक्षक की मौजूदगी में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मिथिलेश को अध्यक्ष और सुनीता को उपाध्यक्ष चुना गया।

खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय बरहनी में नि:शुल्क बाल शिक्षा अधिकार नियमावली के तहत प्रबंध समिति का गठन होना निश्चित किया गया था। समिति के गठन में सुचिता बनाए रखने के लिए प्राथमिक विद्यालय खुरहट के प्रधानाध्यापक रामकिशुन व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी के सहायक अध्यापक ओमप्रकाश निराला को पर्यवेक्षक बनाया गया था। इससे पूर्व पर्वेक्षक द्वारा अभिभावकों को प्रबंध समिति के उत्तरदायित्वों का बोध कराया गया। उसके बाद ग्यारह सदस्यीय समिति का गठन किया गया और रिपोर्ट खंड शिक्षाधिकारी बरहनी को दे दी गई। इस दौरान अनिल सिंह, बांकेबिहारी सिंह, ग्राम प्रधान पति वीरेन्द्र कन्नौजिया, नितिन सिंह, राजेश सिंह, सोहन, राकेश शर्मा, संतलाल निषाद, अमित, मृत्युंजय, अनुराधा सिंह, जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।