Skip to content

फाइलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तैयारीयों के सम्बन्ध हुई बैठक

ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फाइलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम एम डी ए -2020 दिनांक 21.12.2020 से 08.01.2021 तक होने वाले कार्यक्रम के पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या ने बताया कि समस्त विकास खण्डो पर फैमिली रजिस्टर , प्रचार-प्रसार समाग्री का वितरण कर दिया गया है एवं दवा का वितरण किया जा रहा है। समस्त विकास खण्डो से एम डी ए 2020 की कार्य योजना भी प्राप्त हो चुकी है जिसमें लक्षित जन संख्या 3596055 है। लक्षित
जनसंख्या को फाईलेरिया की दवा का सेवन कराने हेतु ग्रामीण क्षेत्रो में 3360 तथा अर्बन क्षेत्र में 104 टीमो का गठन किया गया है एंव जनपद में सुपर विजन हेतु 632 सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गयी है। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर एक एवं ब्लाक स्तर पर 16 रैपिठ रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है।