ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता मे निराश्रित गोवंश जनपद स्तरीय जिला अनुश्रवण/मूल्यांकन समीक्षा समिति की बैठक राईफल क्लब सभागार मेे सम्पन्न हुई।
बैठक में तहसील स्तरीय समिति को प्रबन्धन में आ रही कठिनाईयों के निराकरण, अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों हेतु वित्तीय प्रबन्धन पर चर्चा, समस्त गो आश्रय स्थलों में ठण्ड से बचाव एवं सुरक्षात्मक उपायों, गो आश्रय स्थलों पर एकत्रित गोंबर की खाद के विक्रय, भरण पोषण की धनराशि की मांग पत्र समय से उपलब्ध कराने, गो आश्रय स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों एवं उनके भुगतान तथा नये वृहद गो आश्रय स्थल के जमीन के चिन्हाकन एवं प्रगति पर समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देेश दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलो पर पशुओ को ठण्ड से बचाव एवं चारा के उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलो पर कोई पशु ठण्ड से मरने न पाये इसकी समुचित व्यवस्था की जाये। अगर कोई भी बिमार होता है तो उसकी उचित इलाज कराने का निर्देश दिया। बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव, एंव समबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।