Skip to content

नाराज किसानों के यहाँ पहुँचे विधायक

बरहनी(चन्दौली)। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सोमवार को अरंगी गांव का भ्रमण कर किसानों की समस्याओं को सुना।किसानों ने गांव में तत्काल क्रय केंद्र खोलवाने की मांग किया।किसानों की मांग पर विधायक ने जिलाधिकारी से बात कर कल तक तत्काल क्रय केंद्र खुलवाने को कहा। जिलाधिकारी ने कल क्रय केंद्र खुलने का भरोसा दिया।

सैयदराजा विधायक दिन में दो बजे के करीब अचानक अरंगी पहुंचे। गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह गुड्डू के नेतृत्व में लोगों ने गांव में तत्काल क्रय केंद्र खोले जाने की मांग किया।विधायक ने जिलाधिकारी से बजरिए मोबाइल बातकर कल तक क्रय केंद्र खोलने को कहा। जिस पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को क्रय केंद्र खुल जाने का भरोसा दिया।गौरतलब है कि अरंगी गांव के लोग गांव में क्रय केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर काफी नाराज चल रहे थे। कयास लगाया जा रहा है कि उसी को लेकर विधायक अचानक अरंगी पहुंचे थे।
इस दौरान संजय सिंह गुड्डू, सिक्कू सिंह, विकास सिंह, टप्पू सिंह, अंकित सिंह आदि लोग रहे।