Skip to content

किसान चौपाल के द्वारा सुना गया किसानों की समस्याए

कंदवा(चन्दौली)। समाजवादी पार्टी के पुरा जिलाध्यक्ष बलराम सिंह यादव ने मंगलवार को अरंगी गांव में किसान चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का भरोसा दिया।सपा नेता कहा कि अगर दो दिनों में गांव के किसानों का धान नहीं खरीदा गया तो पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी।

अरंगी में आयोजित किसान चौपाल में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल किसानों के लिए काले कानून के समान है।इससे किसानों की आमदनी बढ़ने की बजाय और कम हो जाएगी।जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती जाएगी।किसान खोखला हो जाएगा और आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएगा।केंद्र सरकार तत्काल इस कानून को वापस करे नहीं तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।इस दौरान लल्लन बिन्द,धनंजय सिंह,भोला यादव,परमहंस यादव,राणा पांडेय,नंदू आदि लोग रहे।