Skip to content

2020-21 में बीए, एमए हिंदी प्रथम वर्ष में सीट वृद्धि के बाद प्रवेश का एक और मौका

जमानियां। क्षेत्र के बरुइन गांव स्थित राज किशोर सिंह महाविद्यालय में सत्र 2020-21 में बीए, एमए हिंदी प्रथम वर्ष में सीट वृद्धि के बाद प्रवेश का एक और मौका मिलने जा रहा है। इच्छुक शिक्षार्थी महाविद्यालय में संपर्क कर दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रवेश ले सकते हैंकोविड 19 महामारी के कारण हुई तमाम परेशानियों से कतिपय छात्र,छात्राओं को प्रवेश से वंचित होना पड़ा था।

विश्वविद्यालय द्वारा सीट वृद्धि के बाद यह अवसर मिला है। जिसका लाभ उठाकर शिक्षार्थी अपना सत्र बचा सकते हैं। समस्त पाठ्यक्रमों में ओपेन एडमिशन की व्यवस्था है। यदि किसी कारणवश वश आपने आवेदन नहीं किया था तो इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।एम.ए.प्रथम वर्ष भूगोल में आयोजित प्रवेश परीक्षा के सापेक्ष बढ़ी सीटों पर मेरिट के अनुसार प्रवेश होंगे। जिसके लिए आरक्षण नियमों का पालन करते हुए  अहर्ता परिर्क्षार्थियों की सूची प्रवेश जारी की गयी है। सम्बन्धित समस्त वांछित अभिलेखों सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश करा लें। यह जानकारी महाविद्यालय के प्रबन्धक उपेंद्र सिंह उर्फ शिवजी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी को सरकार द्वारा जारी कोविड 19 निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।