Skip to content

निबन्ध प्रतियोगिता में प्रियंका यादव अव्वल,पूनम तिवारी द्वितीय एवं कन्हैया चौरसिया को मिला तृतीय स्थान

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष हिंदी के शिक्षार्थियों हेतु निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री द्वारा किया गया।निबन्ध का शीर्षक था ‘ हमारा महाविद्यालय’।

डॉ.शास्त्री ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी शिक्षार्थियों के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं प्रकट की है।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिक्षार्थियों में  प्रगतिशील इंटर कॉलेज अमडा,चंदौली से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा प्रियंका यादव का हस्तलेख सर्वोत्तम एवं विषय वस्तु का संयोजन सराहनीय होने से इन्हें प्रथम स्थान एवं हिंदू इंटर कालेज जमानियां से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रा पूनम तिवारी को द्वितीय तथा अमर शहीद इंटर कॉलेज,जमानियां स्टेशन से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र कन्हैया जी चौरसिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने विभागाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त पाठ्य पुस्तकें विजेताओं को प्रदान कर इन्हें आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा की बच्चे भविष्य में कुशल नागरिक बन देश की तरक्की एवं मानवता की सेवा में अपना योगदान करें इस हेतु महाविडी तत्पर है।विभाग के शिक्षकों डॉ.अंगद प्रसाद तिवारी,डॉ.संजय कुमार राय,असिस्टेंट प्रोफेसर लालचंद पाल एवं बिपिन कुमार ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।