जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के गंगा सेतु तिराहे के पास से मंगलवार कि दोपहर करीब 2:30 बजे चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को एक तमंचा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बुधवार कि सुबह जेल भेज दिया गया।
कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध निरंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि वाराणसी के अजगरा धर्मपुर वारी निवासी संदीप यादव तमंचा लेकर कही जा रहा है। जिस पर गंगा पुल तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी गयी। उपनिरिक्षक मंशाराम गुप्ता ने अभियुक्त कि चेकिंग के दौरान एक 315 बोर का तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया। जिसके बाद अभियुक्त को पकड़ कर कोतवाली ले आये और नियम संगत धारा में चालान कर बुधवार कि सुबह जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मेरे अलावा उपनिरिक्षक मंशाराम गुप्ता‚ कांस्टेबल सुशल कुमार‚ का शिवा कुमार‚ का मो फुजैल‚ का विपिन तिवारी‚ का रत्नेश कुमार आदि रहे।