Skip to content

क्रय केन्द्रो पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो-नोडल अधिकारी

ग़ाज़ीपुर। जनपद नोडल अधिकारी समीर वर्मा सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने 24 दिसम्बर, 2020 को लोक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।

बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में चलाये जा रहे कोविड-19,
फाइलेरिया उन्मुलन, डेगु, मलेरिया, जे.ई. के टीकाकरण, पेयजल की व्यवस्था, जलभराव, फागिंग की व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, तथा कराये जा रहे अन्य कार्याे की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होने ग्राम पंचायतो में बनाये जा रहे पंचायत भवनो/सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यो की जानकारी ली। धान क्रय की समीक्षा के दौरान उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्रय केन्द्रो पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसपर विशेष ध्यान दिया जाय। नोडल अधिकारी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जनपद मे कौन-कौन से कार्य कराये जा रहे हैं ,रोजाना कितने स्वैब टेस्ट किए जा रहे हैं की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिये। कोविड-19 के वैक्सीन के रख-रखाव एवं पूर्व से की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होने विद्युत विभाग की समीक्षा में ट्रांसफार्मर की उपलव्धता एव रोस्टर के अनुसार विजली कीे आपूर्ति कीे जानकारी ली। गोआश्रय केन्द्रो की समीक्षा के दौरान उन्होने पशुओं को चारा की उपलब्धता, ठण्ड से बचाव तथा उनके टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली, तथा सख्त निर्देशित किया कि ठण्ड के चलते कोई पशु की मृत्यु न होने पाय इसका विशेष ध्यान दिया जाय। मा0सचिव महोदय ने जनपद मे कानून व्यवस्था एवं इस सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। शीत लहर एवं ठण्ड को देखते हुए उन्होने कम्बल वितरण, अलाव, रैन बसेरा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली तथा रैन बसेरा में लोगो का कोविड-19 के जॉच की व्यवस्था करने का कहा। बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 ओमप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा के0के0 वर्मा, डी.पी.सिन्हा, अधिशासी अभियंता विद्युत ,अधिशासी अभियंता जल निगम , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गाजीपुर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी,उपस्थित थे।