Skip to content

कृषि बिल के बिरोध मे किसानों को अधिवक्ताओं का समर्थन

ज़मानियां बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कृषि बिल पर चल रहे धरना का समर्थन करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।

दर्जन भर से अधिक किसानों की मृत्यु पर बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने मृतको के आत्मा कि शांति के लिये दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। अधिवक्ताओं ने भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। बार अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह यादव ने सरकार को पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार अगर अनदाता की मांग को पूरा नही कर सकती है। तो उससे किसी प्रकार की उम्मदी नही की जा सकती। अधिवक्ताओं ने सरकार के अड़ियल रुख पर रोष जताया और कहा कि घने कोहरे ठंड की परवाह किये बगैर किसान अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर हो गया है। सरकार मांग पूरा करने के बजाए किसानों पर ठंडे पानी की बौछार कर किसानों पर कहर बरपा रही है। बार एसोसिएशन इसकी घोर निंदा कर रही है। इस अवसर पर फैसल होदा, उदय नारायण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, काजी शकील, संजय दुबे, लखेश्वर सिंह, दिग्विजय त्रिवेदी, मेराज हसन, सुनील कुमार,सोहन कुमार, दीनदयाल त्रिवेदी, ज्ञान सागर श्रीवस्तव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।