Skip to content

टीवी के माध्यम से किसानों को दिखाया गया, पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश

ज़मानियां। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर नगर स्थित विकास खंड परिसर में शुक्रवार को किसान सम्मेलन का आयाेजन किया गया। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश को टीवी के माध्यम से किसानों को दिखाया गया।

कार्यक्रम में सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और गरीबो को कम्बल का वितरण किया गया। विकास खंड में कार्यक्रम कि शुरूआत मुख्य अतिथि सुनीता सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसमें बाद प्रधान मंत्री के संबोधन को टीवी के माध्यम से किसानों को सुनाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानूनों को लेकर विभिन्न राज्यों के किसानों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त को नौ करोड़ से अधिक किसान लाभाॢथयों के खातों में ट्रांसफर किया। वही पीएम के कार्यक्रम समाप्ती के बाद मुख्य अतिथि विधायक सुनीता सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और योजनाओं के बारिकियों को समझाया। कार्यक्रम के माध्यम से पशु पालन विभाग‚ उद्‍यान विभाग‚ कृषि विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया था और किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार योजनाओं के बारे में जानकारी देते नजर आये। कार्यक्रम के आखिर में करीब सौ लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार आलोक कुमार, बीडीओ हरीनरायण‚ नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजिया, कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, उपनिरिक्षक मंसाराम गुप्ता, उपनिरिक्षक मंजर अब्बास‚ डॉ संतोष कुमार‚ डॉ सुबाष कुमार‚ अनिल कुमार गुप्ता‚ बृजनन्दन सिंह, नारायण दास चौरसिया, रमाशंकर उपाधयाय, अनिल कुमार गुप्ता, लालता चौधरी आदि  उपस्थित रहे।