Skip to content

प्रधानमंत्री ने लाईव प्रसारण के माध्यम से पी0 एम0 किसान निधि के अन्तर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को किया लाभान्वित

ग़ाज़ीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (भारत रत्न) एवं पं0 मदन मोहन मालवीय की जयंती को भारत सरकार
द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपरोक्त विचार किसानों से सीधे संवाद करने के उपरान्त
देश के किसानों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि आज का दिन कई महत्वपूर्ण अवसरों का समागम है। आज जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती है इसके साथ ही पं0 मदन मोहन मालवीय तथा गीता जयन्ती भी है। साथ ही आज क्रिसमस का भी त्यौहार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था तथा उन्होंने गॉव के गरीब तथा किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सार्थक कदम उठाये थे। उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग करते हुए आज रूपया सीधे किसानों के खाते में जाता है तथा रूपया न घिसता और न ही दूसरों की जेबों में जाता है। उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि से किसान को बहुत लाभ प्राप्त हो रहा है किन्तु पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसानों को वहां की मुख्यमंत्री की हटधर्मिता के कारण लाभ नही प्राप्त हो पा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि काफी विचार विर्मश के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधार को कानूनी रूप दिया है। इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बधंन समाप्त हुए है बल्कि उन्हे नये अधिकार व नये अवसर भी मिले है। उन्होने कहा कि कृषि सुधार कानून के बारे में किसानो के मध्य भ्रम फैलाया जा रहा है किसानों को एम.एस. पी का मूल्य मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। सरकारी मण्डी व्यवस्था जारी रहेगी, नये कानून मण्डियों को किसानों को बेहतर सेवायें प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन करेगे। किसान अपनी फसल कही भी किसी को भी बेच सकते है और ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। किसान अपनी
जमीन के स्वयं मालिक रहेगे। किसानों के हित में सरकार और भी कदम उठा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट हारर्वेस्ट मैनेजमेन्ट से किसानों के लिए कृषि बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रूपये के कृषि और संरचना कोष का प्राविधान है। इससे ग्रामीण क्षेत्रो में भी रोजगार के अवसरो का सृजन होगा। 10 हजार किसान उत्पादक संगठन सतप्रतिशत केन्द्रीय सहायता से स्थापित किये जा रहे है। देश के हर ब्लाक में संगठन स्थापित होगा। जिसके लिए 6850 करोड़ का प्राविधान है। शहद उत्पादन तथा उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु 500 करोड़ का प्राविधान है। किसानो को समस्त सुविधाए डिजिटलीय उपलब्ध कराने हेतु डिजिटल एग्री स्टैक जिसके अन्तर्गत यूनिर्वसल फार्मर्स सर्विस इंटरफेस के माध्यम से सभी किसानों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्तिकरण अभियान विगत छःमाह में कुल 1.60 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये तथा 145966 करोड़ रूपये की ऋण सीमा स्वीकृत की गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाईव प्रसारण के माध्यम से पी0 एम0 किसान निधि के अन्तर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को लाभान्वित करते हुए सीधे उनके बैंक खातों में 7वीं किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ रूपये की धनराशि बटन दबाकर हस्तातरण किये। उन्होने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबध है। खाद्यान्न उत्पादन में वर्ष 2013-14 के सापेक्ष वर्ष 2020-21 में बढ़कर रिकार्ड वृद्धि के साथ 296.65 मीलियन टन हो गया। बजट आवंटन में अभूत पूर्व वृद्धि के साथ वर्ष 2020-21 में 6 गुना यानि कि 134399 करोड़ रूपये का बजट दिया गया। न्यूतम सर्मथन मूल्य में ऐतिहासिक
बढ़ोत्तरी के साथ वर्ष 2018-19 से अधिसूचित कृषि जिनसो के एम.एस.पी. दर में उत्पादन लागत का डेढ़ गुना निर्धारण की व्यवस्था की गयी। किसानो के लिए एम.एस.पी का भुगतान वर्ष 2019-20 में वर्ष 2013-14 की तुलना में ढ़ाई गुना राशि से एम.एस.पी. मूल्य क्रय किया गया। उन्होने बताया कि दो चरणो
में 22.57 करोड़ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया। पी0एम0 किसान योजना के माध्यम से किसानों के खाते में 95979 करोड़ रूपये का हस्तातरण किया गया तथा 10.59 करोड़ किसान परिवारो को लाभान्वित किया गया। नीम कोटेड यूरिया के परिणाम स्वरूप उन्नत मृदा स्वास्थ्य से बेहतर उपज
मिली है। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना में प्रतिबुद अधिक फसल वर्ष 2015-16 में योजना के प्रारम्भ के बाद से ही अतिरिक्त 50.1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई में कवर किया गया।परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत देश में जैविक खेती को बढ़ावा मिला है तथा ई-नाम प्लेटफार्म में 1 हजार बाजारो को समन्वित किया गया । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 6.6
करोड़ आवेदक किसानों को लाभ पहुचा है एवं 87 हजार करोड़ रूपये से अधिक के दावो का भुगतान किया गया। संस्थागत कृषि ऋण वर्ष 2019-20 में 13.92 लाख करोड़ रूपये हो गया है जो की वर्ष 2013-14 से 6.6 लाख करोड़ अधिक है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल विकास खण्ड मनिहारी पर पहुचकर मुख्य अतिथि के रूप मे किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की किसानों की खुशहाली में ही देश की खुशहाली हैं। आज का दिवस तो बहुत ही पावन भी है,क्यो की आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती है तो वहीं प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा किसानों को सम्मान निधि मिली है, उसके साथ ही आज का दिन कई अवसरों का संगम बनकर भी आया है । उन्होंने कहा की 2014 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जब सरकार बनी तो उन्होंने जो संकल्प लिया की 2022 तक हमें देश के अन्नदाता किसानों की आय को दोगुना करना है। हमें गर्व है की उन्होंने किसान योजनाओं की सिर्फ घोषणा और शुभारंभ ही नहीं किया बल्कि उन योजनाओं के लाभ को किसान बंधुओं के खेतों तक पहुचाने का सतत् प्रयास भी किया है। उन्होंने कहा की आप लोगों के आशीर्वाद से जब 2017 मे उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री के अभियान को गति और बल प्रदान हुआ। उन्होंने कहा की इस बदलाव को आज आप सभी महसूस भी कर रहे है।
इस अवसर पर आनन्द स्वरूप शुक्ल,भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 9 करोड़ किसान परिवारों को 18000 करोड़ की धनराशि उनके बैंक खातों मे प्रेषित करने तथा देश भर के किसानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली संबोधन को भी सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी
के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह एवं उप जिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव ने मुख्य अतिथि सहित समस्त मंचासिन अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह,उप जिलाधिकारी सूरज यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,प्रधान खरभू चौहान एंव अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हृदयेश सिंह तथा संचालन सुशील सिंह ने किया।
इसी क्रम आज कृषि विज्ञान के’न्द्र पी जी कालेज गाजीपुर में पी एम किसान संम्मान निधि कार्यक्रम मे भाग लेते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक संगीता बलवंत, जिलाधिकारी एम पी सिंह , मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता , उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, विकास खण्ड जनपद के सम्मानित किसान बन्धुओं ने मा0प्रधान मंत्री जी के लाइव प्रसारण को सुना यह कार्यक्रम जनपद के समस्त विकास खण्डो में आयोजित किया गया।