Skip to content

कोरोना वैक्सीन के बारे में दिया गया प्रशिक्षण

कंदवा(चन्दौली)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी में बृहस्पतिवार को एएनएम को कोरोना वैक्सीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और विस्तार से जानकारी दी गई।

इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोक के लिए कोरोना वैक्सीन की तैयारी चल रही।प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम चरण की वैक्सीन जिला अस्पताल,सीएचसी, पीएचसी में दी जाएगी।वहीं दूसरे चरण में पुलिस,आर्मी, होमगार्ड एवं फ्रंट लाइन वर्कर को दी जायेगी।तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को दी जायेगी।इस दौरान डॉ पंकज सिंह,रोशन अली, एएनएम इंद्रकला सिंह,उषा राय,रीना,बिन्दु देवी,आशा, श्वेता आदि उपस्थित रही।