Skip to content

किसानों की समस्याओं का निराकरण के लिए बना कन्ट्रोल रूम

ग़ाज़ीपुर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ब्लाक स्तर पर समस्त बीज गोदामो को कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसमे किसान भाई अपनी समस्याओ का निराकरण वही से करा सकते है ।

संशोधन या सुधार होने की पोर्टल पर प्रदर्शित होता है। जिन किसान भाईयों के खाते में योजना की धनराधि प्राप्त नही हुई है वे सभी किसान भाई बैंक पासबुक एवं आधार की छायाप्रति लेकर अपने – अपने वि०ख० के राजकीय कृषि निवेश केन्द्र पर सरकार के पोर्टल अथवा स्वयं के मोबाइल से भारत सरकार के पोर्टल www-pmkisan-gov-in पर जाकर Beneficiary Status के द्वारा अपना वर्तमान स्थिति को देख सकते है।