Skip to content

28 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लगे मंत्री ग्राम्य विकास विभाग

ग़ाज़ीपुर। विशेष कार्याधिकारी मुल्क राज ने बताया कि मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, उ0प्र0 राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने 28 दिसम्बर, 2020 को 09 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर 11 बजे ब्लाक परिसर, मनिहारी व मुहम्मदाबाद विकास खण्डों में पहुचकर आवासीय भवनों का शिलान्यास एवं ग्राम पंचायत पारा, ईसूपुर खड़बा चाड़ीपुर, छपरीय एवं विकास खण्ड जमानियॉ के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं का लोकार्पण/उद्घाटन करेंगे।

उसके उपरान्त ग्राम प्रधानों की विदायी समारोह में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह में भाग लेगे। उसके पश्चात् 02ः00 बजे ग्राम पारा, थाना बिरनों, जनपद गाजीपुर में चन्द्रमा राय के आवास पर उपस्थित होकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे। समय 3ः45 बजे ब्लाक परिसर, करण्डा गाजीपुर में पहुचकर ब्लाक परिसर का स्थलीय निरीक्षण एवं विभागीय समीक्षा बैठक के उपरान्त 4ः45 बजे निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग, गाजीपुर में पहुचेगे के उपरान्त 4ः50 बजे शिवपूजन नगर कालोनी, गाजीपुर में श्रीमती प्रियंका सिंह, ब्लाक प्रमुख मनिहारी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे। 5ः20 बजे रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी से सुहेलदेव एक्स0 लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे।