Skip to content

आवास हेतु निर्माण की प्रथम किस्त जारी

ग़ाज़ीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 280 आवास हेतु निर्माण की कुल लागत रू0 11.200000 करोड़ की पहली किश्त लाभार्थियों के खाते में लखनऊ से बटन दबाकर आनलाइन उनके खाते में स्थानान्तरित किया।उन्होने प्रदेश में कुल 21562 लाभार्थियों को आवास निर्माण की कुल लागत रू0 260.65 करोड़ के सापेक्ष पहली किश्त का 87 करोड़ रूपया आनलाइन उनके खातों में स्थानान्तरित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में निर्देश दिया कि
अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों को आवास के लिए भूमि का पट्टा दिया जाय। यदि उनकी अपनी भूमि हैं तो स्वामित्व योजना के तहत उसका उन्हें मालिकाना हक देने के लिए खतौनी दी जाय। यदि विवादित या अन्य किसी कारण से असुरक्षित भूमि है तो उन्हें सुरक्षित भूमि का पट्टा दिया जायेंगा, जिस पर उनका आवास बन सकें। यदि संभव हो तो यह आवास कलस्टर में बनाये जाय तथा
वहॉ पे पार्क एवं अन्य सुविधाए दी जायं। उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे लाभार्थी परिवार को रोजगारपरक योजना डेयरी, मूर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन एवं शासन के अन्य योजनाओं से जोड़ा जाय ताकि उनके जीवनस्तर में सुधार हो सकें। उन्होने कहा कि सीएम आवास बनटागिया, मुसहर, जे0ई0,ए0ई0एस0, कुष्ठ रोगी को प्राथमिकता पर दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस योजना में एक कमरा, किचन, बरामदा बनाया जायेंगा। जिसकी लागत कुल रू0 1.20 लाख है। इसके साथ मनरेगा के तहत 90 दिन का काम दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय के 12 हजार रूपये, निःशुल्क गैस कनेक्शन तथा विद्युत कनेक्शन दिया जायेंगा। उन्होने लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के तहत 05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि लक्ष्य 634 के सापेक्ष 280 लाभार्थियों के खाते मे प्रथम किस्त भेजी गयी शेष लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उनके खाने धनराशि अन्तरित की जायेगी। जिलाधिकारी एम0 पी0 सिंह ने परियोजना निर्देशक को निर्देश दिया कि कोई भी ऐसा लाभार्थी इस योजना से वंचित न होने पाये। ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उनको उनको इस योजना का लाभ दिया जाय।