Skip to content

पांच युवक एवं महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद सामग्री का हुआ वितरण

ग़ाज़ीपुर। कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र,(एनआईसी) गाजीपुर में युवक एवं महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक मंगल दल के उद्देश्य को बताया मुख्यमंत्री का संवाद सभी युवक मंगल दलों ने बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना। जनपद गाजीपुर युवक एवं महिला
मंगल दल 523 है जिसमें 253 युवक मंगल दल व 270 महिला मंगल दल जनपद में क्रियाशील है।
जिलाधिकारी ने आज पांच युवक एवं महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद सामग्री वितरण की जिसमें बालीवाल, वालीवाल नेट, फुटबॉल, इंफरलेटर पंप ,चेस्ट एक्सपेंडर ,स्किपिंग रोप रस्सी का वितरण किया गया खेल सामग्री प्राप्त करने वालों में सदर विकास खण्ड के राजीव कुमार मौर्य कैथवलिया, अनुज कुशवाहा महमूदपुर, मान्सी मौर्या कैथवलिया एवं करण्डा विकास खण्ड के शैलेन्द्र कुमार सिंह बसन्तपट्टी, सीमा देवी ढेलवा आदि ने खेल सामग्री प्राप्त की जिलाधिकारी ने कहा जो खेल सामग्री युवाओं को दी गई है इसका सदुपयोग किया जाए और टीम भावना के साथ गांव के सभी युवाओं को एकत्रित कर प्रेम भावना पूर्ण खेल खेला जाए। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि युवा
राष्ट्रीय शक्ति का प्रतीक होता है इसलिए वह अपने गांव में हर पहलू पर नजर बनाए रखें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें पानी का दुष्प्रयोग ना हो उसके प्रति भी लोगो मे जागरूकता पैदा करे सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दें गांव के व्यक्तियों के बीच में अच्छा संवाद रखा जाए । जिलाधिकारी ने कहा युवक एवं महिला मंगल दल युवाओं में सहभागिता समाज सेवा, स्वालंबन, सामुदायिक विकास, युवा नेतृत्व का विकास
करना युवाओ को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखना तथा कुशल नागरिक के रूप में विकसित करना है और युवाओं की सहभागिता सामाजिक एवं राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में भी प्रतिभाग करना युवक मंगल दल का मुख्य उद्देश्य है। किट वितरण के समय मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला युवा
कल्याण अधिकारी अजित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।