Skip to content

मतदान केन्द्रों के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील के चिन्हीकरण हेतु समिति गठित

ग़ाज़ीपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) एम0पी0सिंह ने बताया कि 17.12.2020 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित समिति द्वारा संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों/स्थलों की सूची तैयार की जानी है।

उन्होने बताया है कि पूर्व व्यवस्था के अनुसार जनपद के समस्त तहसीलों के अन्तर्गत अवस्थित विकास खण्डों की समस्त ग्राम पंचायतो मे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु स्थापित मतदान केन्द्रों के संवेदनशील व अति संवेदनशील के चिन्हीकरण हेतु समिति गठित की गयी है जिसमें उपजिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस क्षेत्राधिकारी उपाध्यक्ष, तहसीलदार सदस्य/सचिव, तहसील से सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सदस्य एवं तहसील से सम्बन्धित थाना अध्यक्ष को सदस्य नामित किया जाता है। उन्होने गठित समिति के अध्यक्ष/सदस्यों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले विकास खण्डों के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के सकुशल सम्पादनार्थ स्थापित मतदान केन्द्रों/स्थलों के सामान्य, संवेदनशील एवं अति संवेदनशीलता के चिन्हीकरण की कार्यवाही 09.01.2021 तक पूर्ण कर, निर्धारित संलग्न प्रारूपों (प्रारूप-1 व प्रारूप-2) पर कम्प्यूटराईज्ड कराकर, उसकी हार्ड कापी एवं सी0डी0 जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), विकास भवन गाजीपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की सन्निकटता को देखते हुए इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी अपनी अध्यक्षता में समिति के सदस्यों की एक बैठक तत्काल आहूत कर, उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश एवं अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों/स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुए मतदान केन्द्रों/स्थलों की संवेदनशीलता के चिन्हीकरण की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।