गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गाव के रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की दोपहर गहमर जन पुस्तकालय का उद्घघाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता परिक्षीत सिंह ने किया। यह पुस्तकालय स्थानीय प्रतियोगी युवाओं द्वारा आम ग्रामीणों के सहयोग से शुरू की गई है।
इसका लक्ष्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे ग्रामीण बच्चे जो आर्थिक संसाधनों की कमी से बाहर नहीं जा पाते उनकी मदद करने से साथ ही, आम ग्रामीणों में भी शिक्षा का स्तर उपर उठाना है| इस पुस्तकालय में गणित ,विज्ञान अंग्रेजी के साथ कला एवं साहित्य की भी बिभिन्न किताबें देखने को मिली।
गांव के सैकड़ो लोगो की उपस्थित में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने युवाओं को बधाई देते कहा कि गहमर के लिए ये बड़े गौरव की बात है, शिक्षा ही सृजनात्मक विचारों की जननी है, और इन्ही विचारों को जीवन में क्रियान्वित कर भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर होगा। कार्यक्रम में कुणाल, प्रशांत, अखंड, हृदयनारायण, महेंद्र, सुधीर, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन मिथलेश गहमरी ने किया।