गाजीपुर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के आवाहन पर अंबेडकर पार्क लंका में सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई।
इस दौरान कार्यकारी जिला अध्यक्ष शुभम कुशवाहा ने कहा कि आज के दौर में भी भारतीय लोगों की मानसिकता नहीं बदली है, भले ही व्यवस्था बदल गई है। जिला उपाध्यक्ष नागेन्दर विश्वकर्मा ने कहा की 22 वीं सदी से पहले भारतीय महिलाओं पर तरह तरह के अत्याचार होती थी । वरिष्ठ समाजसेवी युवा नेता जावेद अहमद ने कहा कि सावित्रीबाई फुले देश की प्रथम शिक्षा और समाज सुधार थी उन्होंने वंचित शोषित और दलितों के लिए विद्यालय की स्थापना की और अस्पताल खुलवाया। इस दौरान नौबत मौर्या, जावेद अहमद ,नगेंद्र विश्वकर्मा, शुभम कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । संचालन जावेद अहमद ने किया अध्यक्षता शुभम कुशवाहा ने किया।