Skip to content

अयुक्त वाराणसी मण्डल का जनपद आगमन 4 जनवरी को

ग़ाज़ीपुर। प्रभारी अधिकारी(प्रोटो0)कृते जिला मजिस्ट्रेट ने बताया  कि अयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी जी शीत कालीन भ्रमण कार्यक्रम हेतु जनपद गाजीपुर में 04.01.2021 को पूर्वान्ह 09ः00 बजे कलेक्ट्रेट गाजीपुर में पहुचकर ठण्ड से बचाव व व्यवस्थाओ का स्थलीय निरीक्षण करेगे।