ग़ाज़ीपुर। “मिशन शक्ति” के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की
सुरक्षा, बाल सम्मान एवं स्वावलंबन के दृष्टिगत आज 04-12-2021 दिन सोमवार को जमांनिया विधायक सुनीता सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित “संत रविदास शिक्षा सहायता योजना” के अंतर्गत जनपद के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को कक्षा-10 एवं कक्षा-12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत कुल-34 छात्र/छात्राओं को विद्यालय आने-जाने हेतु रायफल क्लब में साइकिल वितरण कर जनपद में योजना का शुभारम्भ किया गया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद द्वारा उपयुक्त तैयारी की गई थी। जमानिया की छात्रा नाजिया परवीन द्वारा विशेष अतिथि के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद द्वारा योजना के संबंध में बताया गया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को कक्षा-10 एवं कक्षा-12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत होने पर विद्यालय जाने हेतु साइकिल वितरण किया जाना है एवं इस योजना के अंतर्गत कक्षा-1 से प्रारम्भ कर उच्चतर शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति 150/- से 12,000/- तक प्रतिमाह पात्रता के आधार पर दिया जाता है। वाराणसी मंडल के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जय प्रकाश सिंह व श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम अवतार शर्मा द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बर 1090, 1098, 181, 112 व 1074 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र सिंह, टीआरपी, नया सवेरा, यूनिसेफ से
अमीनुद्दीन, राम सिंह, सुभाष राम, अखिलेश चौहान, प्रदीप कुमार, विनोद, बीजेपी के कुशीं सेक्टर संयोजक महेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन नेहरू युवा केंद्र के सुभाष द्वारा किया गया।