गाजीपुर। ‘‘नेकी की दीवार‘‘ के तीसरे व आखिरी दिन मंंगलवार को करीब 800 जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, शाल, मोफलर, स्वेटर, पैण्ट-शर्ट, जूते इत्यादि वितरीत किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में नगरीय क्षेत्र के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग स्टाल पर आयें और अपनी जरूरत का सामान लेने का काम किया। उन्होनें बताया कि पिछले तीन दिनों में नेकी की दीवार के स्टाल द्वारा करीब-करीब दो हजार जरूरतमंदों की मदद की गयी है। उन्होनें कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो लोगों की मदद के लिए समय-समय पर नगर के अन्य क्षेत्रों में भी इस स्टाल को लगाया जायेगा। कार्यक्रम के आखिरी दिन उन्होनें मदद करने वाले लोगों में विशेषकर व्यापारी, कर्मचारी वर्ग के लोगों का आभार व्यक्त किया, जो लोग अपने स्वेच्छा से स्टाल पर सामान देने का काम कियें।
नेकी की दीवार के कार्यक्रम में शुभम श्रीवास्तव, इमरान अंसारी, विशाल खरवार, छात्र नेता अनुज सिंह यादव, जैद सिद्धीकी, इन्दीवर वर्मा, आदिल, अब्दुल अजीज शालू, अवधेश, सूरज सिंह, प्रदीप, मनीष पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहें।