ग़ाज़ीपुर। वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित मास्टर डाटा लाक करने से संबंधित है ।
प्रदेश के अन्दर एवं बाहर दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति
योजनान्तर्गत पाठ्यक्रम , सीट एवं फीस को विश्वविद्यालय / एफिलियेटिंग एजेन्सी स्तर पर लाक / संशोधन करने हेतु दिनांक 07.01.2021 व 08.01.2021 को पोर्टल खुला रहेगा , जो संस्थाये मास्टर डाटा में कोर्स , सीटे एवं शुल्क की धनराशि आनलाइन अपडेट अपने संबंधित विश्वविद्यालय / एफिलियेटिंग एजेन्सी से सम्पर्क कर उक्त तिथि तक संशोधन करना सुनिश्चित
करें , जो संस्थाये अपनी मास्टर डाटा अपडेट नही करती है , उनके छात्र छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति करने से वंचित रह जायेंगें , इसके लिये संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी ।
ग़ाज़ीपर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि
शैक्षिक सत्र् 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति
योजनान्तर्गत शासन द्वारा विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी के स्तर पर पाठ्यक्रम सीट एवं फीस लॉक/संशोधन करने हेतु 11 व 12 जनवरी, 2021 को पोर्टल खोले जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया है कि जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओ को निर्देशित किया जाता है कि जिन संस्थाओ को पाठ्यक्रम सीट व फीस लॉक करना है अथवा संशोधन करना है वह 11 व 12 जनवरी, 2021 को छात्रवृत्ति वेबसाईट पर उक्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें इसके उपरान्त शासन द्वारा लॉक करने की अनुमति नहीं दी जायेगी, और इसके लिए संस्था व्यक्तिगत उत्तरदायी होगी।