Skip to content

जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक ने किया उद्घाटन

ग़ाज़ीपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे नेहरू स्टेडियम गोरा बाजार में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत द्वारा फीता काटकर किया गया।

एथलेटिक्स वालीबाल भारोत्तोलन के विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में विवेक कुमार प्रथम, सत्यवीर सिंह द्वितीय, राहुल गुप्ता तृतीय व 200 मीटर में अमित यादव प्रथम, रोहित कुशवाहा द्वितीय, राहुल गुप्ता तृतीय, तथा 400 मीटर दौड़ में अमित
यादव प्रथम, रोहित कुशवाहा द्वितीय, पिंटू राजभर तृतीय, 800 मीटर में रोहित राजभर प्रथम, सूरज चौधरी द्वितीय, भुवाल सिंह यादव तृतीय, 15 मीटर दौड़ में छोटेलाल कुमार प्रथम, प्रदीप कुमार यादव दितीय, संजय यादव तृतीय, 3000 मीटर दौड़ में पवन कुमार प्रथम, कृष्ण बिहारी चौधरी द्वितीय, सूरज चौधरी तृतीय, बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कृति तिवारी प्रथम, रानी कनौजिया द्वितीय, सुमन बिंद तृतीय, 200 मीटर में सोनम यादव प्रथम, प्रीति तिवारी द्वितीय, सुमन बिंद तृतीय, 400 मीटर दौड़ में सुमन यादव प्रथम, अमोली यादव द्वितीय, बिट्टू शर्मा तृतीय, 800 मीटर में अमोली यादव प्रथम, संगीता खरवार द्वितीय, सुमन बिंद तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में संगीता खरवार प्रथम, अमोली यादव द्वितीय, अंशु तृतीय, वालीबाल प्रतियोगिता में विकासखंड भदौरा प्रथम, विकासखंड मरदह द्वितीय तथा भारत सोलन में रीना प्रथम, चंदा पासवान द्वितीय रही। इस कार्यक्रम में नागेंद्र प्रताप सिंह भरी, अनिल कुमार गोस्वामी, शमशेर बहादुर सिंह, योगेंद्र राम, सिद्धार्थ, राधेश्याम यादव, अशोक कुमार सिंह दिनेश यादव आदिल चंद्रभान सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में समापन पप्पू सिंह प्रतिनिधि विधान परिषद द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन अजीत कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा संबोधन में आभार व्यक्त किया गया।