Skip to content

12 से 18 जनवरी तक आयोजित होगें खेल कार्यक्रम

गाजीपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अजीत कुमार सिंह  ने बताया गया कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन पर 24 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020-21 के अवसर पर युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय, भारत सकार द्वारा प्रति वर्ष की भांति 12 से 18 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है।

जिसका उद्घाटन 12 जनवरी, 2021 को प्रातः 10ः00 बजे प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से किया जायेगा । उन्होने जनपद गाजीपुर के युवक / महिला मंगल दलो को जुड़ने व कार्यक्रम को देखने हेतु निर्धारित समय के अनुसार पूर्वान्ह 10ः00 बजे उद्घाटन कार्यकम मिनट टू मिनट एवं वेब कास्ट लिंक ( एचटीटी पीएस ) /वेबकास्ट ,जीओवी.इन/पार्लियामेन्ट ) पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगें । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह समय 10ः08 बजे युवा गान समय 10ः11 बजे आडियो / विडियो यात्रा व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरीवाल निशंक समय 10ः16 बजे लोक सभा अध्यक्ष ओम विरला का सम्बोधन होगा। उसके बाद समय 10ः26 बजे तीन राष्ट्रीय विजेता अपने विचार व्यक्त करेंगें। अगले क्रम में 10ः38 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिभागी युवाओं से बातचीत होगी। अन्त में समय 10ः45 बजे प्रधानमंत्री लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सम्बोधन करेगें । इस जनपद के युवक महिला मंगल दल के युवाओं को उत्सव में वर्चुअल हिस्सेदारी के लिए शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को जुड़ने की अपील की गयी है ।