जमानियां। बर्ड फ्लू ने स्थानीय तहसील में भी दस्तक दे दी है और तहसील क्षेत्र के जीवपुर गांव में बुधवार कि शाम चार मुर्गे अचानक अज्ञात कारणों से झटपटा कर मर गये।
बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। क्षेत्र के जीवपुर गांव में पांच मुर्गी एवं दो मुर्गा अचानक झटपटा कर मर गयी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही लाल सिंह के तीन मुर्गीया एवं कलामू कि दो मुर्गी एक मुर्गा अचानक मर गयी। आस पास के लोगों के मुताबिक गांव में इन लोगों के मुर्गी एवं मुर्गीयाे कि एक दिन पूर्व भी मौत हो चुकी है। इस संबंध में डॉ संतोष कुमार ने बताया कि दो दिनों से ठंड बढ़ी है। जिस कारण से मौत हो सकती है। जीवपुर गांव में हुई मुर्गा एवं मुर्गी की मौत का कारण पीएम रिर्पोट के बाद ही सही बतायी जा सकेगा। गुरूवार को इन मुर्गा एवं मुर्गी का स्वैब सहित इस्टस्टाईन का पार्ट‚ ब्लड सीरम आदि लेकर जांच के भेजा जाएगा। जिसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगी। सीआरडी का केस वर्तमान समय में अधिक है।