Skip to content

छात्रवृति हेतु आवश्यक सूचना

ग़ाज़ीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र् 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित संशोधित समय सारिणी जारी की गई है।

जिसके अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा जमा किये गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्र वांछित संलग्नको को संस्था द्वारा विद्यालय के मूल अभिलेखों से मिलान करते हुए ऑनलाइन रिसीव एवं वेरीफाई
करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी, 2021 निर्धारित किया गया है। परन्तु पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति परीक्षण में पाया गया है कि अब तक 93569 छात्रों के आवेदन पत्र फाईनल सब्मिट किये गये, जिसके सापेक्ष विद्यालयों द्वारा अब तक मात्र 50501 आवेदन पत्र ही अग्रसारित किये गये है, और वर्तमान में 43068 आवेदन पत्र अग्रसारण हेतु विद्यालयों के लॉगिन पर लम्बित है। उन्होने बताया है कि जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया जाता हैं कि उपरोंक्त लम्बित छात्रवृत्ति डाटा को 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत आनलॉइन अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।