Skip to content

असहाय,जरुरतमंद को चूरा-दही खिलाकर व कम्बल वितरित कर पूर्व मंत्री ने मनाया खिचड़ी का पर्व

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के सेवराई ग्राम स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र व जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में गुरुवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने हजारों लोगों को असहाय, छत्तविछत व जरूरतमंद लोगों को दही, चुरा, खिचड़ी खिलाकर व कम्बल का वितरण कर मकर संक्रान्ति का पावन पर्व मनाया।

ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह विगत 33 वर्षो से मकर संक्रान्ति का पर्व असहाय व छत्तविछत लोगों के साथ मना रहे है। उक्त मौके पर उन्होंने कहा कि बनवासी समाज व असहाय लोगों का न कोई सपना है और न ही कोई अपना है। ऐसे लोग समाज की मुख्यधारा से कोसों दूर है। आभाव के कारण ये लोग त्योहार भी ठीक ढंग से नहीं मना पाते है। ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान तभी आ सकता है जब समाज के प्रहरी अपने कर्त्तव्य का पालन करेगें। असहाय, गरीब, निर्धन, जरूरतमंद की सेवा करने से ही पुण्य प्राप्त हो सकता है। आज गरीब, किसान व मध्यमवर्ग हताश और उदास है। समाज का रचनात्मक विकास नहीं हो पा रहा है। महगाई चरम पर पहुँच गई है। ऐसे में समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों में समरसता, उदारता स्थापित करना होगा तभी इस समस्या से निजात मिल सकती है। समाजिक समरसता के द्वारा ही हताश चेहरों पर मुस्कान आ सकती है।वही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य हर सामर्थवान लोगो को करना चाहिए। ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके। इस दौरान स्वास्थ कैम्प लगाकर सैकड़ो जरूरत मन्दो को चेकप कराकर दवा का भी वितरण डॉ० धनन्जय सिंह की टीम ने किया।

उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, सपा विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव, उर्मिलेश पाण्डेय, दुर्गा चौरसिया, अनिल यादव, पूर्व प्रमुख दया यादव, अशोक यादव, बबलू यादव प्रधान, फौजदार यादव, संतोष सिंह, दीपक तिवारी, देवेन्द्र यादव, शम्भू यादव, विरहा गायक रजनीकान्त यादव, बीएचयू छात्र नेता द्वय राहुल राज सिंह व राकेश उपाध्याय, नसन खाँ, जिला पंचायत सदस्य जमशेद खाँ, इशरार खाँ,जावेद खाँ, सुनील पाण्डे, श्रीराम यादव प्रधान, आकाश यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमरीश यादव, नगर अध्यक्ष सद्दाम खाँ, कृष्णा मौर्या, शगुन रघुवंशी, रिशु यादव, पंकज यादव, टुन्ना यादव, रणविजय यादव, मोहित गुप्ता, उमेश वर्मा, लक्ष्मण शर्मा, भोला यादव व मिडिया प्रभारी प्रमोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।