ग़ाज़ीपुर। उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री के समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन क्षमताओं को मजबूत करने की पहल से उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ ने आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण को निस्पादित करने के लिए टाइम्स सेन्टर फार लर्निग लि0 जो टाइम्स ऑफ इण्डिया समूह की कम्पनी है, के साथ अनुबन्ध किया है।
इस परियोजना के द्वितीय चरण में आज जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गाजीपुर के सहयोग से जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी ( वि0/0रा ) राजेश कुमार सिंह एंव अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अनिल कुमार झा द्वारा टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग के परियोजना प्रबन्धक मेहा नेगी की उपस्थिति
में किया गया। अतिथियो एंव प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए टाइम्स सेंटर फॉर लर्निग के परियोजना प्रबन्धक दिवाकर शर्मा ने बताया कि टाइम्स ऑफ इण्डिया देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह है और देश में सबसे भरोसे मंद समूहो में से एक है।
टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग पूरे देश में शिक्षा एवं प्रशिक्षण से जुड़ी हुई
विभिन्न परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है तथा वर्तमान समय में 20 से अधिक राज्यों में विभिन्न परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित कर रही है । यह अत्यंत गर्व की अनुभूति है कि आज से 7 वर्ष पूर्व इस सफर की शुरूआत उ0प्र0 के पवित्र धरती से ही हुई थी । हम जिला प्रशासन , गाजीपुर को ये विश्वास दिलाते हैं कि आपके सहयोग से परियोजना के माध्यम से गावों
में त्वरित आपदा प्रबंधन टास्क फोर्स तैयार कर नया आयाम स्थापित करने का पूरा प्रयास करेगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त सी.एच. सी, पी.एच.सी. गाजीपुर, समस्त विकास खण्ड एवं पंचायत व कृषि विभाग के प्रतिनिधि , समस्त क्षेत्राधिकारियों के प्रतिनिधि , समस्त तहसीलों के प्रतिनिधि , सिंचाई विभाग के प्रतिनिधि , पशु पालन , उद्यान , आपूर्ति , मत्स्य पालन तथा जनपद में आपदा प्रबंधन के
क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ व प्रशिक्षक के रूप में डा0 रमेश रंजन, जियाउल हक, एंव हरि ओम दूबे ने अपना योगदान दिया ।
राजेश कुमार सिंह अपर जिला अधिकारी वि0रा0 ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी विकास परियोजना में आपदा न्यूनीकरण तत्वों का समाहित किया जाना आवश्यक है। इसके आभाव में विकास संभव नहीं है। अतः यह आवश्यक है कि
विभिन्न आपदाओं और भौगोलिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए योजनाओं का निर्माण किया जाये , जो विकास में सहायक सिद्ध हों । उन्होने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि वास्तविक आंकड़ों को ही ग्राम आपदा प्रबंधन योजना निर्माण में शामिल किया जाये , जिससे आपदाओं के दौरान ससमय प्रतिउत्तर कार्य में सहायता प्राप्त हो सके और जन-धन की क्षति को न्यून किया जा सके । इस परियोजना में जिला प्रशासन से जिस भी स्तर पर आवश्यक सहयोग की अपेक्षा है, वह प्रदान किया जायेगा। अनिल कुमार झा अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि शहर हो या ग्रामीण अंचल पुलिस विभाग किसी भी आपदाकाल में प्रथम प्रतिउत्तरदाता की भूमिका का निर्वहन करता है । ग्राम आपदा प्रबंधन योजना निर्माण में संबंधित ग्राम के निकटतम थाना से समन्वय स्थापित कर रेस्पांस
, योजना को अत्यधिक प्रभावी रूप से तैयार किया जा सकता है । पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गाजीपुर
की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा आपदा न्यूनीकरण हेतु किये जा रहे कार्यों का वर्णन किया । उन्होंने सभी प्रशिक्षाणार्थियों से आशा व्यक्त किया कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा टाइम्स ग्रुप के सहयोग से चिन्हित 50 गांवों में आपदा प्रबंधन योजना निर्माण में पूर्ण सहयोग करेंगे। अशोक राय ने विशेष रूप से मीडिया से आये सम्मानित प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मीडिया सदैव आपदा न्यूनीकरण में मुख्य रूप से सहयोग प्रदान करती है तथा जनमानस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराती है , जिससे आपदा प्रबंधन संबंधी कार्य सुचारू एवं ससमय संपादित किये में सहायता प्राप्त होती है । प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में टाइम्स ग्रुप के दिवाकर शर्मा, मेहा नेगी, विनय यादव, शिवम राय,जिला आपदा प्रबन्ध गाजीपुर से अंजली राय निधि राय, का सहयोग रहा।