Skip to content

जनपद के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा कोविड-19 टीकाकरण

गाजीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य की अध्यक्षता में आगामी दिवसों में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण को लेकर एक बैठक की गई जिसमें टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान बनाने पर चर्चा हुई । जनपद में टीकाकरण 22, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा। 22 जनवरी को जनपद के आठ स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किए जाने पर सहमति बनाई गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में 16190 वैक्सीन पूर्व में आ चुकी है। जनपद में 13273 लाभार्थी टीकाकरण के लिए पंजीकृत किए गए हैं । 16 जनवरी को 290 लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है। तीन दिनों 22, 28 और 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाना है जिसका लक्ष्य 7003 रखा गया है । इसको लेकर माइक्रो प्लान बना लिया गया है । उन्होंने बताया कि पूर्व में जो वैक्सीन आई है, उसी के अनुसार माइक्रोप्लान बनाया गया है और सेकंड डोज जो 28 दिन बाद लगाई जाएगी। उसके लिए भी वैक्सीन को आरक्षित कर लिया गया है। यदि इस दौरान शासन से और वैक्सीन जनपद को प्राप्त होती हैं तो टीकाकरण सत्र की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि जनपद के आठ केंद्रों पर तीन दिनों में औसतन तीन सत्र चलाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भदौरा ब्लॉक में 874, जखनिया में 823, कासिमाबाद में 825, मोहम्दाबाद में 883, सदर/ सुभाकरपुर में 1157, सदर सिटी में 1221, सैदपुर में 788, जमानिया में 629 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।
बैठक में एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा,कोविड-19 के नोडल डॉ मनोज सिंह,यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय,मो0 अजहर, हिमांशु आदि मौजूद रहे।