सुहवल(गाजीपुर)। दिलदारनगर -ताडीघाट ब्रांच लाइन पर 22 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के चलते अपने सैकडों वर्ष के इतिहास में पहली बार पैसेन्जर ट्रेन का संचालन पिछले दस माह से ठप्प होने से ताडीघाट रेलवे स्टेशन सहित यह रूट पूरी तरह से बीरान पडा हुआ है।
चूंकी इस स्टेशन से दर्जनों गाँव जुडे है प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होने स्टेशन पर चहल-पहल रहती थी, अब चुंकि कोरोना संक्रमण का टीका आ चुका है क्षेत्रीय लोगों ने मांग किया कि हो रही परेशानियों को देखते हुए इस रूट पर पैसेन्जर ट्रेन का संचालन जल्द शुरू कराया जाए ताकि यात्रियों को सहुलियत हो सके, ट्रेन का संचालन न होने से लोगों को जिलामुख्यालय सहित दिलदारनगर, जमानियाँ स्टेशनों को जाने को मजबूर होना पडता है, ट्रेन के बन्द होने से विभाग को करोडों के राजस्व की भी क्षति हुई है, यही नहीं ट्रेन के बन्द होने से दर्जनों दुकानों पर ताले लगने से उनके परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो चुका है ।
मालूम हो कि ट्रेन के संचालन को लेकर क्षेत्रीय व स्थानीय लोग आंदोलन भी कर चुके है ।