जमानियॉं। क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम स्थित शिक्षा के अग्रणी संस्थान आदित्य इण्टर कालेज में मंगलवार को शिक्षक स्व० कैलाश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पुत्र शिक्षक किसलयकान्त सिंह के द्वारा प्रधानाचार्य ओमनरायण राय ने असहाय, निर्बल व जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण किया।
उक्त मौके पर श्री राय ने कहा कि असहाय, निर्बल व जरूरतमंदो की सेवा करना ही पुनीत कार्य है। गिक्षक स्वo कैलाश सिंह बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही समाज के सजग प्रहरी थे। अध्यापन कार्य के बाद समाज के निचले तबके को बेहतर बनाने के लिए निरन्तर कार्य करते रहते रहे। समाज के सजग प्रहरी द्वारा समाज के निचले तबके का मदद करने से ही उनके चरित्र में निखार आ सकता है। ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी असहाय लोगों को होती है ऐसे में कम्बल उन्हे सम्बल प्रदान करेगा। कम्बल मिलते ही असहाय, निर्बल व जरूरतमंदो के चेहरे खिल गये। उक्त अवसर पर वृजेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, रामप्यारे सिंह, विकाश सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, आनन्द खरवार, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।