Skip to content

मनोनीत सभासद का धरना छठवें दिन भी जारी

ज़मानियां। नगर पालिका परिषद स्थित पशु गोवंश आश्रय स्थल में रखे गए पशुओं के साथ लापरवाही‚ निर्मम्ता के विरूद्ध सहित धमकी देने को लेकर मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता एवं उनके समर्थकों का धरना छठवें दिन भी जारी रहा।

जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं में सुमार गोवंश आश्रय स्थल पर आवारा छुट्टा पशुओं की रख रखाव व खाने पीने की मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश किया गया। जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद को सौंपी गयी और अस्थाई तौर पर नगर स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में बनाया गया। लेकिन पालिका कर्मचारी इसमें पूरी लापरवाही बरत रहे है। जिससे गोवंशों कि मौत हो रही है और उसे बखूबी छुपाने का प्रयास भी किया जा रहा है। कहा कि ये कर्मचारी इतने निर्मम हो गये है कि गोवंशों को पशु अस्पताल के परिसर में ही जेसीबी से गड्ढा खोदवा कर दफना दे रहे है। जिससे कुछ दिन बाद दुर्गध से लोग परेशान हो जा रहे है। उन्होने कहा कि एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जाँच टीम गठित कर सोमवार को जाँच के लिये निर्देशित किया गया लेकिन तहसील के पास स्थित पशु अस्पताल में अब तक जांच के लिए टीम नहीं पहुंची।जबकि जांच के लिए वीडियो रिकार्डिंग भी सौंप दिया गया है लेकिन अब तक जांच शुरू नहीं हुई। उन्होंने जल्द जांच करने की मांग की और जब तक जांच रिर्पोट नहीं आ जाती तब तक धरना पर बैठे रहने की बात कही। दक्षिण भारत के हिन्दी प्रचारक रहे कमला राम गुप्ता ने धरना का समर्थन करते हुए जब तक जांच नहीं होगी तब तक धरना पर बैठे रहने कि बात कही। इस अवसर पर रामचन्दर राम‚ पुष्पा चौधरी‚ ममता चौधरी‚ मुन्नू खां‚ जितेन्द्र जायसवाल‚ भानू गुप्ता‚ अभिषेक कुमार मौर्य‚ रामेश्वर चौधरी‚ विशाल वर्मा‚ राजू यादव आदि मौजूद रहे।