Skip to content

नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का अपर आयुक्त ने दिया निर्देश

जमानियां। अपर आयुक्त वाराणसी मंडल जितेन्द्र मोहन सिंह ने स्थानीय तहसील‚ विकास खंड एवं नगर पालिका परिषद का शनिवार को निरीक्षण किया तथा वहाँ व्याप्त कमियों को देखकर यथाशीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

अपर आयुक्त वाराणसी मंडल तहसील में पहुंचे और तहसील परिसर सहित प्रांगण का गहनता निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई सहित अन्य कार्यालय के पत्रावलियों का निरीक्षण किया। जिसके बाद वे खंड विकास कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने शौचालय निर्माण‚ आवास आदि के बारे में जानकारी ली और अधूरे पड़े विकास कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे नगर पालिका परिषद पहुंचकर अधीशासी अधिकारी अब्दुल सब्बूर से नगर पालिका क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी लेनी चाही परन्तु उनके द्वारा स्पष्ट जवान न दे पाने से वे विफर पड़े। जिसके बाद उन्होंने एक एक कर कई जानकारीयां लेनी चाही लेकिन उनके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। जिस पर उन्होंने फटकार लगायी। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण सहित साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस संबंध में अपर आयुक्त वाराणसी जितेन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि तहसील एवं विकास खंड में निरीक्षण संतोष जनक रहा लेकिन नगर पालिका परिषद में परेशानी अधिक है। अतिक्रमण सहित साफ–सफाई का मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। मेरे द्वारा साफ सफाई सहित अतिक्रमण पर अभियान चला कर करने का निर्देश दिया गया है। तहसील‚ पुलिस के सहयोग से अभियान चलाने को कहा गया है।