Skip to content

अराजक तत्वों ने भगवान बुद्ध की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

ज़मानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित मौजा बब्बनपुर में गंगा तट के पास पीपल के नीचे स्थापित की गयी भगवान बुद्ध की मूर्ति को अराजक तत्वों ने शुक्रवार की रात्रि को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शनिवार कि सुबह पूजा करने धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा पहुंचे तो मूर्ति क्षतिग्रस्त थी। जिस पर उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली में दी। देखते ही देखते लोगों कि भीड़ लग गयी और लोगों ने पुलिस से अराजक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग से संबंधित तहरीर दी। मोहल्ले के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनन्जय मौर्य ने कहा कि इससे पूर्व भी 16 नंवबंर 2020 को अराजक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया था। जिसकी तहरीर भी कोतवाली में दी गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण से अराजक तत्वों का मनोबल बढ रहा है और घटना की पूर्णावृत्ति कर रहे है। यह आस्था से जुड़ा मामला है। जिसका सम्मान सभी को कराना चाहिए। कहा कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है‚ अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। तहरीर देते समय आजाद कुशवाहा, सुनील कुमार, रामाश्रय, श्रीकांत मौर्य, सुबाष, शैलेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।