Skip to content

तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

गाजीपुर। उ0प्र0 प्रदेश दिवस समारोह मनाये जाने के अवसर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ राइफल क्लब परिसर गाजीपुर मे जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर राइफल क्लब परिसर मे 33 विभागो की प्रदर्शनी/ स्टाल लगाये गये थे।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जमानिंयां विधायक सुनिता सिंह, सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गाजीपुर एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ फीटा काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उन्होने विभागो द्वारा लगाये गये सभी स्टालो एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत हाल मे आयोजित समारोह मे विधायक सुनिता सिंह ने सभी विभागो से अपेक्षा किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को जन-जन तक पहुचाने हेतु इसी प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन तहसीलवार भी आयेाजित किये जाय, जिससे आम जनमानस मे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होने गरीब, असहाय, एवं जरूरतमंदों को सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रदान करने का निर्देश दिया। नगर पालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने उ0प्र0 दिवस आयोजन के अवसर पर धार्मिक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला एवं प्रदेश के विकास मे सहयोग करने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने उ0प्र0 दिवस मनाये जाने की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि आमजन योजनाओ का लाभ लें यदि किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो जिला प्रशासन उनके साथ है। उ0प्र0 दिवस एवं बालिका दिवस के अवसर पर जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास संस्थान, जिला ग्रामोद्योग विभाग,दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,शिल्प कला,उद्यान विभाग, गन्ना विभाग,नगर पालिका परिषद गाजीपुर,बाल विकास विभाग,कुष्ट नियंत्रण,जिला अन्धता निवारण,जिला क्षय रोग विभाग,पंचायती राज विभाग,फाइलेरिया/मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम,कौशल विकास,यूनियन बैंक,पशुपालन विभाग,युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल,मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जिला पंचायत,उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र,राष्ट्रीय आजीविका मिशन,महाजन कृषि केन्द्र,प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना,श्रम विभाग,एवं खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के सम्बन्ध मे प्रदर्शनी/स्टाल लगाये गये थे। जिला पंचायत सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे जनपद मे सभी विभागो द्वारा उनके विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो मे उत्कृष्ट कार्य वाले प्रगतिशिल किसानो एवं लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से नेहरू युवा केन्द्र, मत्स्य विभाग,दुग्ध उत्पादन,कोविड-19, कृषि विभाग,प्रधानमंत्री आवास योजना,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, उद्यान विभाग, आदि विभागो के पात्र लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से गोकुल योजना मे उत्कृष्ट कार्य करने पर सुशीला देवी को 51 हजार रूपये का चेक, मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। लूदर्स कान्वेन्ट की बालिकाओ द्वारा स्वागत एवं विकास गीत प्रस्तुत किया गया। शालिनी वर्मा द्वारा प्रस्तुत गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख मे भर लो पानी की प्रस्तुति पर सभी की आखे नम हो गयी। प्रदर्शनी स्थल पर मार्शल आर्ट की मेघावियों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया गया जो सराहनीय रहा। जनपद के रेवतीपुर विकास खण्ड के ज्ञानेन्द्र कुमार ने केले की खेती से 65 लाख से अधिक आय अर्जित करने पर उन्हे सम्मानित किया गया। श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को उनके जीवन यापन को सुदृढ बनाने के उद्धेश्य से सिलाई मशीन का वितरण किया गया। उन्होने किसानो का आवाह्न किया कि अधिक से अधिक केले की खेती कर अपनी आमदनी बढाये। प्रसिद्ध लोकगीत गायक राकेश कुमार का देश भक्ति गीत सराहनीय रहा। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी छाया देवी ने अपना विचार देतेे हुए भावुक हो गयी एवं हृदय से सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, अजय कुमार गुप्ता सहायक उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, राकेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, के साथ ही अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी,2021 से 26 जनवरी, 2021 तक अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम का सफल कार्यक्रम संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।