Skip to content

उचित दर विक्रेता के यहाँ विद्युत उपभोक्ता कर सकते है बिजली बिल का भुगतान

गाजीपुर। जिला पूर्ती अधिकारी गाजीपुर कुमार निर्मलेन्दु की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से बिजली बिल भुगतान के सन्दर्भ में उचित दर विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

वर्तमान में जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 1619 उचित दर विक्रेता कार्यरत हैं , जो प्रति माह ई-पॉस मशीन के माध्यम से लाभार्थियों में खाद्यान्न वितरण करते हैं। ऐसे में शासन के निर्देशानुसार बिजली के कनेक्शनधारियों को बिजली बिल का भुगतान उनके निकट के उचित दर विक्रेता की ई-पॉस मशीन के माध्यम से किया जा सकता है। बिजली बिल का भुगतान करने के लिए विक्रेता को पहले ओयसिस पे तथा यूपीपीसीएल ऐप डाउनलोड करना होगा। विक्रेता द्वारा पहले ओयसिस पे में धनराशि जमा की जायेगी , जिसमें उपलब्ध धनराशि तक विक्रेता यूपीपीसीएल ऐप के माध्यम से विक्रेता बिजली बिल कनेक्शनधारी का बिल भुगतान कर सकता है । एक उचित दर विक्रेता द्वारा किसी भी ग्रामसभा / शहर के विद्युत कनेक्शनधारी के बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है। उचित दर विक्रेता को प्रत्येक भुगतान के लिए निर्धारित कमीशन प्राप्त होगा।
प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी ने उचित दर विक्रेताओं को बिजली बिल भुगतान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इससे एक तरफ शासन के इस महत्वपूर्ण कार्य में उचित दर विक्रेताओं का सहयोग होगा, वहीं दूसरी तरफ बिजली के उपभोक्ताओं को अपने गाँव – मुहल्ले में ही बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी। इससे बिजली बिल का भुगतान भी नियमित होगा। इस कार्य से विक्रेताओं को एक अतिरिक्त आय का साधन भी प्राप्त होगा। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता आदित्य पाण्डेय ने यह कहा कि उचित दर विक्रेता ग्रामसभा में एक महत्वपूर्ण इकाई है , जिससे गाँव के अधिकांश लोग खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए प्रति माह जाते हैं । ऐसे में शासन द्वारा उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से बिजली बिल के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने से विद्युत कनेक्शनधारियों को बिजली बिल भुगतान में काफी सुविधा होगी । उन्होंने यह भी बताया कि बिजली विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार एवं रविवार को प्रत्येक विद्युत विभाग के कार्यालय पर बिजली बिल जमा करने सम्बन्धी कैम्प आयोजित होता है। ऐसे में जनपद का कोई उचित दर विकेता अपने नजदीक के विद्युत विभाग के कार्यालय में बैठकर कनेक्शनधारियों के बिजली बिल का भुगतान कर सकता है। इससे हमारे कर्मचारियों को भी सुविधा होगी तथा उचित दर विक्रेताओं को निर्धारित लाभ प्राप्त होगा । इनके द्वारा यह भी बताया गया कि उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से बिजली बिल के भुगतान की सुविधा उपलब्ध होने की सूचना का व्यापक प्रचार – प्रसार कराया जायेगा , जिससे अधिक से अधिक लोग सुविधाजनक ढंग से अपने बिजली बिल का नियमित भुगतान करा सकें। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, अन्य अधिशासी अभियन्ता एवं जनपद के सभी पूर्ति निरीक्षक उपस्थित थे ।