गाजीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सोमवार को यू0पी0 मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएसन जिसमे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लिपिक संवर्ग एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अपने माॅगों के समर्थन में जिलाध्यक्ष अमित राय के नेतृत्व में किया और अन्त में पाॅच सदस्ययी टीम के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को माॅगों के समर्थन में एक पत्रक सौपा गया।
जिलाध्यक्ष अमित राय ने बताया कि, विभिन्न मांग पत्रों पर राज्य एवं जनपद स्तर से आवश्यक कार्यवाही करते हुये विभागीय प्रशासकीय आदेशों के निर्गत न होने के कारण यथा प्रदेश में लगभग 1000 पद वरिष्ठ सहायक के रिक्त है, समस्त अभिलेख निदेशालय को प्राप्त कराये जा चुके है, किन्तु पिछले छः माह से संवर्ग की पदोन्नति लम्बित रखी गयी है। उक्त के दृष्टिगत प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर निम्नानुसार आन्दोलन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
1- दिनांक 25.01.2021 को आन्दोलन के प्रथम चरण में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय गाजीपुर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
2- दिनांक 25.01.2021 तक माॅगे पूर्ण न होने पर दिनांक 01.02.2021 से 06.02.2021 तक पूर्ण कार्य वहिष्कार करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। 3-दिनांक 10.02.2021 तक लम्बित माॅगों का निस्तारण न होने पर दिनांक 15.02.2021 से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय पर मण्डलवार धरना प्रदर्शन चलाया जायेगा।
धरना प्रदर्शन में मंत्री शिवबली मिश्रा एवं मणिन्द्रनाथ, कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार, श्री आनन्द प्रकाश अग्रवाल, मो0 फैजुद्दीन सिद्विकी, उमेश रावत, नागेन्द्र सिंह, मो0 शाजिद अंसारी, उमेश रावत, राजकिशोर, दीपक राय, अनूप चतुर्वेदी, विनय गुप्ता, सुनिल कुमार उपाध्याय, मो शहनवाॅज अंसारी, सुरेन्द्र यादव, भुल्लन राम, धर्मेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव, जयप्रकाश सिंह, जितेन्द्र तिवारी, राजेश यादव, मो0 इस्दाग, पवन यादव, बिनोद कुमार, चन्द्रा दूबे, अन्जु यादव, सविता श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहें अध्यक्षता अमित राय एवं संचालन शिवबली मिश्रा व मणिन्द्रनाथ ने किया। अन्त में सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त कर धरना प्रदर्शन स्थगित कर मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा गया।