गाजीपुर। कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान जिले में 16 जनवरी और 22 जनवरी को चलाया गया जिसमें जनपद के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर 2300 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 1303 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं अब एक बार फिर से 28 और 29 जनवरी को जनपद के सभी ब्लॉकों सहित जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के साथ ही जमानिया मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि 28 और 29 जनवरी को जनपद के 16 ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र और जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के साथ ही सिंह नर्सिंग होम जमानिया मोड पर टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी केंद्रों पर 43 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता के साथ ही आईसीडीएस विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। इन दो दिनों में 4675 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा । इसकी सूची सभी ब्लॉकों पर भेज दी गई है, ताकि वह लाभार्थियों को फोन कर टीकाकरण की सूचना दे सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि जिनका टीकाकरण हो चुका है या जिनका टीकाकरण होना है, उन्हें 28 दिन के बाद लगने वाले टीका को सुरक्षित रख लिया गया है। 22 जनवरी को जनपद में 2300 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष1303 लोगों का टीकाकरण हुआ। यह लक्ष्य का 57% था। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के सहयोग न मिल पाने के कारण जनपद में टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि शासन के द्वारा मंडलीय अस्पताल वाराणसी से 26 जनवरी को कोल्ड चेन के माध्यम से 12450 डोज जनपद को प्राप्त हो चुकी हैं ।