जमानियां। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सोमवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी ग्रुप के संस्थापक जयप्रकाश गौड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरूआत की। विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने स्वागत गीत‚ सरस्वती वंदना सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। प्रस्तुत कार्यक्रम में स्वच्छ भारत‚ पर्यावरण बचाव तथा शिक्षा मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है‚ माईम शो आदि को लोगों ने खुब सराहा। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने आपसी भाईचारे‚ प्रेम‚ सदभाव और धैर्य रखने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार ने विद्यालय के स्थापना से लेकर आज तक के सफर को बताया और विद्यालय का रिर्पोट कार्ड प्रस्तुत किया। जिसके बाद विद्यालय के दसवीं और बारवीं के छात्र–छात्रा जिन्होंने विद्यालय के साथ जनपद में स्थान हासिल किया और विद्यालय में अद्वीतिय योगदान के लिए उनकी प्रतिभा को देखते हुए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संस्थापक जयप्रकाश गौड़ ने कक्षा दसवीं के चन्द्र यादव एवं आकाश विश्वकर्मा‚ इंटर के वाणिज्य वर्ग के खुशी गुप्ता‚ विज्ञान वर्ग में प्रिंस उपाध्याय को समानित किया। श्री गौड़ विद्यालय के बच्चों का अनुशासन, कार्यक्रम प्रस्तुति‚ विद्यालय का रिर्पोट कार्ड देख कर प्रभावित हुए और उन्होंने सन साइन पब्लिक स्कूल को जेपी ग्रुप का हिस्सा बनने का नेवता देते हुए कहा कि जिस प्रकार जेपी ग्रुप ने फर्स से अर्स का सफर तय किया है उसकी प्रकार यह स्कूल कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रस्तुत कार्यक्रम कि सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम उच्च कोटि का है और निश्चित यह विद्यालय क्षेत्र में अपनी महत्ता स्थापित करने में कामयाब रहेगा। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखरने का मौके मिलता है और समाज में कैसे आगे बढ़ना है, नई ऊंचाइयों को कैसे छूना है, यह सीखने का मौका मिलता है। विद्यालय के अध्यक्ष चन्द्रशेखरा सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समाप्ती कि घोषणा की। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन सर्वानन्द सिंह‚ विशिष्ठ अतिथि जगमोहन‚ बीबी सिंह‚ पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह‚ पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा‚ विधायक जंगीपुर विरेन्द्र यादव‚ सुरेन्द्र यादव‚ प्रफुल सिंह‚ सुभाष कुशवाहा‚ प्रकाश यादव‚ राजेश कुमार वर्मा‚ एमआई खांन‚ एमए खां‚ संतोष कुमार पटेल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह‚ दिनेश यादव‚ मंजू सिंह‚ आनंद कुमार‚ डॉ उमेश यादव‚ पीयूष कुमार‚ राजन‚ राहुल सिंह‚ अजय यादव‚ पंकज यादव‚ विनय सिंह‚ मयंक सिंह‚ सुरेश सिंह‚ पार्वती देवी‚ सरोज सिंह‚ पूजा यादव आदि मौजूद रहे। संचालक महेश्वर नाथ सिंह एवं आयान घोष ने किया। संचालक महेश्वर नाथ सिंह एवं आयान घोष ने किया।