नगसर(गाजीपुर)। जिलाधिकारी के आदेशानुसार बुधवार को दोपहर में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बी के सिंह ने रेवतीपुर ब्लॉक के ग्रामसभा गोहन्दा विशुनपुरा में शौचालय निर्माण में हुए गड़बड़ी की शिकायत पर प्रारंभिक जांच की। जांच के दौरान ग्राम प्रधान राधेश्याम राजभर के साथ ही शिकायतकर्ता हरेन्द्र सिंह कुशवाहा, सन्तोष तिवारी व ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर शौचालयों का स्थलीय निरिक्षण किया।
शिकायतकर्ता व ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामप्रधान ने शौचालयों के निर्माण मे सफेद बालू और रद्दी ईंट का प्रयोग करके गड़बड़ी किया है एक भी शौचालय प्रयोग लायक नही बना है।सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।गांव में चलने लायक खड़ंजा भी नही है। जांच अधिकारी बी के सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार जांच किया गया और जल्दी ही रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को भेज दिया जाएगा।इस मौके पर जांच अधिकारी के साथ रवीश कुमार दुबे ,ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक कुमार व ग्रामीण उपस्थित रहे।